बिठमड़ा गांव की लड़की का भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन:थर्ड एशियन गेम चैंपियनशिप में खेलेगी; बोली- ये सब उनके लिए सपने जैसा

बिठमड़ा गांव की डीसीएम स्कूल की छात्रा अमृता (मीतू) ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए थर्ड एशियन गेम हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है। 19 से 30 अक्टूबर तक बहरीन में होने वाली इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में एशिया के विभिन्न देशों की टीमें भाग लेंगी। अमृता के चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

बिठमड़ा निवासी अमृता ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।”

इंडिया टीम के मुख्य कोच अरुण ने अमृता को एक मेहनती, अनुशासित और प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उन्होंने गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित कैंप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन भारतीय टीम में हुआ।

डीसीएम स्कूल के चेयरमैन संजय डीसीएम ने मुख्य कोच अरुण, सचिन और कुलवीर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमृता की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। स्कूल डायरेक्टर राजू डीसीएम, प्रिंसिपल सुनील शर्मा, मंजू सेहरा, गुरमेल सहित पूरे स्टाफ ने अमृता को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हैंडबॉल कोच कपिल, सुनील, सुरेंद्र, राजेश दलाल, धर्मवीर, विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए अमृता को बधाई दी। इस उपलब्धि में सहयोग देने के लिए कोच सुखविंद्र, मुनिश, बहादुर, रमेश और पूजा की मेहनत और मार्गदर्शन की भी सभी ने सराहना की।

Other news

Latest Information for You

Barwala Special

Barwala Market

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

RD Computer Center & Library

सरकारी कंप्यूटर कोर्स का एकमात्र संस्थान
Learn More
© 2025 Barwala Market. All rights reserved.