
टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे ही दिन वेस्टइंडीज पर मजबूत पकड़ बना ली है। टीम 378 रन से आगे है। भारत ने टी-ब्रेक से पहले 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। फिर दिन का खेल खत्म होते-होते कैरेबियाई टीम के 4 बैटर्स को पवेलियन भी भेज दिया।

शनिवार को स्टंप्स तक विंडीज का स्कोर 140/4 है। शाई होप 31 और टेविन इमलाक 14 रन पर नाबाद लौटे हैं। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कप्तान रोस्टन चेज (शून्य), तेगनारायण चंद्रपॉल (34 रन) और जॉन कैम्पबेल (10 रन) को आउट किया। जबकि कुलदीप यादव ने एलिक एथनाज (41 रन) को पवेलियन भेजा।
भारत ने 318/4 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया। दिन के दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल खुद के गलत कॉल के कारण रनआउट हो गए। वे 175 रन ही बना सके। कप्तान शुभमन गिल 129 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने करियर की 10वीं सेंचुरी जमाई। साई सुदर्शन ने 87, ध्रुव जुरेल ने 44 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिए। एक विकेट कप्तान रोस्टन चेज को मिला।



















