सिसाय में रोड एक्सीडेंट में 70 वर्षीय महिला की मौत:सिसाय मोड़ पर कार ने बाइक को टक्कर मारी; हादसे में पिता-पुत्री घायल

बुधवार सुबह हांसी में जींद रोड पर सिसाय मोड़ के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में लगभग 70 वर्षीय महिला कपूरी की मौत हो गई, जबकि पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव सिसाय कालीरामण निवासी खुशीराम (50) अपनी बेटी मीनू (12) और कपूरी (70) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर हांसी आ रहे थे। जैसे ही वे सिसाय मोड़ के पास पहुंचे, उसी दौरान जींद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कई मीटर तक घसीटती चली गई और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़।
हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़।
हादसा होते ही मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। इंचार्ज राजपाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने वहां कपूरी को मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे की बताई जा रही है।
घायलों का इलाज हांसी के निजी अस्पताल में जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही शेखपुरा पुलिस चौकी से प्रेम स्वरूप भी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस के अनुसार, टक्कर मारने वाला कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Other news

Latest Information for You

Barwala Special

Barwala Market

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

RD Computer Center & Library

सरकारी कंप्यूटर कोर्स का एकमात्र संस्थान
Learn More
© 2025 Barwala Market. All rights reserved.