हरियाणा में महिला यूट्यूबर की हत्या:शादी का दबाव बनाने पर बॉयफ्रेंड ने रस्सी से गला घोंटा, परिवार से बोला- फांसी लगाई

सोनीपत में एक महिला यूट्यूबर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। महिला बॉयफ्रेंड के साथ ही रहती थी और दोनों यूट्यूब के लिए हरियाणवी नाटक बनाते थे।

4 अक्टूबर को युवक ने महिला का रस्सी से गला घोंट दिया था। इसके बाद उसके परिवार को फोन कर कहा कि उसने फांसी लगा सुसाइड कर लिया है। महिला की मां ने सदर थाने में युवक पर हत्या का शक जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने शुक्रवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कहा कि वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी।

सोनीपत की सदर थाना पुलिस टीम की गिरफ्त में यूट्यूबर का बॉयफ्रेंड।
सोनीपत की सदर थाना पुलिस टीम की गिरफ्त में यूट्यूबर का बॉयफ्रेंड।

पुष्पा की मां की शिकायत की अहम बातें….

1. सोनीपत में संदीप के घर रहती थी पुष्पा की मां ने 5 अक्टूबर को सोनीपत के सदर थाने में शिकायत देकर कहा था कि मेरी बेटी पुष्पा की शादी लगभग 9 साल पहले जींद के करेला गांव निवासी पंकज के साथ हुई थी। इनकी 2 बेटियां हैं। पुष्पा काम के सिलसिले में पिछले लगभग एक साल से सोनीपत के हरसाना कलां निवासी संदीप के घर किराए पर रह रही थी।

2. 4 अक्टूबर को सुसाइड करने का फोन आया पुष्पा की मां ने आगे बताया कि संदीप और पुष्पा दोनों साथ में यूट्यूब के लिए हरियाणवी नाटक बनाते थे। 4 अक्टूबर की रात लगभग 11:40 बजे संदीप ने हमें फोन कर कहा कि पुष्पा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही हम सभी हरसाना कलां पहुंचे। यहां पुष्पा का शव संदीप के घर के नीचे कमरे में फर्श पर पड़ा था।

3. शव देखकर लग रहा था कि हत्या हुई महिला ने आरोप लगाया कि पुष्पा के शव को देखकर लग रहा था कि उसकी हत्या हुई है। जरूरी संदीप और अन्य लोगों ने मिलकर बेटी की हत्या की। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था।

पुष्पा नरवाल के यूट्यूब चैनल पर साढ़े 57 हजार सब्सक्राइबर हैं।
पुष्पा नरवाल के यूट्यूब चैनल पर साढ़े 57 हजार सब्सक्राइबर हैं।

थाना प्रभारी बोले- दूसरों की भूमिका की जांच होगी सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में संदीप ने स्वीकार किया कि उसने रस्सी से गला घोंटकर पुष्पा की हत्या की। दूसरे लोगों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

पुष्पा यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव थी। उसने पहाड़ों पर जाकर भी रील बनाई थी।
पुष्पा यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव थी। उसने पहाड़ों पर जाकर भी रील बनाई थी।

यूट्यूब पर 57 हजार सब्सक्राइबर पुष्पा, “पुष्पा नरवाल” नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसके लगभग 57,500 सब्सक्राइबर हैं। उनके चैनल पर 187 वीडियो अपलोड हैं, जिनमें से अधिकतर हरियाणवी नाटक हैं। इसके अलावा, पुष्पा ने गानों पर शॉर्ट्स वीडियो भी बनाए हैं। पुष्पा के इंस्टाग्राम पर 31,000 और फेसबुक पर 5,500 फॉलोअर्स हैं।

पुष्पा के बॉयफ्रेंड संदीप का यूट्यूब चैनल “संदीप हरियाणवी” के नाम से है, जिसके 2,000 सब्सक्राइबर हैं। पुष्पा के यूट्यूब चैनल पर संदीप के साथ कई वीडियो मौजूद हैं।

Other news

Latest Information for You

Barwala Special

Barwala Market

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

RD Computer Center & Library

सरकारी कंप्यूटर कोर्स का एकमात्र संस्थान
Learn More
© 2025 Barwala Market. All rights reserved.