हिसार की स्नेहा ने KBC में साढ़े ₹12 लाख जीते:बोलीं- पिता पर ₹15 लाख का कर्ज, रोने लगीं तो अमिताभ बच्चन ने चुप कराया

हिसार की युवती स्नेहा बिश्नोई ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में साढ़े 12 लाख रुपए जीत लिए। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके परिवार पर 15 लाख रुपए का कर्ज है और वह हमेशा सोचती थीं कि इसे कैसे चुकाया जाए।

शो में जब स्नेहा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीता तो वह भावुक होकर रो पड़ीं। इस पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें टिशू पेपर दिए। यूथ वीक के आखिरी दिन वे इस खास कैटेगरी में चुनी गईं और 10 कंटेस्टेंट्स के बीच खेलने पहुंचीं।

स्नेहा ने बताया कि बारिश में उनकी फसलें खराब हो गईं, जिसकी वजह से पिता पर कर्ज बढ़ता गया। रोजमर्रा के खर्च पूरे करना भी मुश्किल हो गया। कार्यक्रम में उनके घर और परिवार की हालत भी दिखाई गई।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कर्ज बढ़कर 15 लाख रुपए तक पहुंच गया था। घर पर जब कोई पैसे मांगने आता था तो गुस्सा भी आता था। अक्सर सोचती थी कि इन परेशानियों से आखिर कैसे निकलूं।

कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठती ही स्नेहा रोने लगी तो अमिताभ बच्चन ने उसे संभाला।
कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठती ही स्नेहा रोने लगी तो अमिताभ बच्चन ने उसे संभाला।

स्नेहा को बिश्नोई समाज ने दी बधाई स्नेहा ने कहा कि मम्मी-पापा को मैं बस यहीं कहना चाहती हूं कि चाहे थोड़ा वक्त ही क्यों न लग जाए, लेकिन मैं सब ठीक कर दूंगी। स्नेहा के कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचने पर बिश्नोई समाज ने उसे बधाई दी है।

स्नेहा को बधाई देने को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी डाली गई हैं। इसके अलावा स्नेहा की फोटो को पोस्ट कर लिखा है कि बिश्नोई समाज की होनहार बेटी ने समाज का नाम रोशन किया है। इसे फोटो को कई प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है।

स्नेहा को अमिताभ बच्चन ने हंसाने की कोशिश की तो उसने अपने आंसू पोंछे।
स्नेहा को अमिताभ बच्चन ने हंसाने की कोशिश की तो उसने अपने आंसू पोंछे।

जानिए, किन सवालों के सही जवाब देकर साढ़े 12 लाख रुपए जीती स्नेहा..

पहला सवाल (5 हजार रुपए के लिए): इनमें से किसका अर्थ बड़ा है। सही उत्तर: C ( विशाल )

दूसरा सवाल (10 हजार रुपए के लिए): ​​​​​हींग, दालचीनी, लौंग किस चीज से कनेक्ट हैं। सही उत्तर: ( डी ) खाना पकाना

तीसरा सवाल (15 हजार रुपए के लिए): तस्वीर में दिख रहा उपकरण खेती में किस काम आता है। ( स्प्रिंकलर दिखाया गया ) सही उत्तर: ( बी ) सिंचाई

चौथा सवाल (20 हजार रुपए के लिए): इनमें से किस ग्रंथ में वानरों के लंका तक पहुंचने के लिए पुल बनाने की कथा है। सही उत्तर: ( डी ) वाल्मीकि रामायण

पांचवा सवाल (25 हजार रुपए के लिए): जमानत वो धनराशि है, जो एक व्यक्ति द्वारा किस स्थान से निकलने के लिए दी जाती है? सही उत्तर: ( ए ) जेल

छठवां सवाल (50 हजार रुपए के लिए): इनमें से किसे पर्यावरण का अजैविक अंग माना जाता है। सही उत्तर: ( सी ) प्रकाश

सातवां सवाल ( 1 लाख रुपए के लिए): इनमें से धुआंधार झरना किस राज्य में स्थित है। ( लाइफलाइन ऑडियंस पोल लिया) सही उत्तर: ( बी ) मध्यप्रदेश

आठवां सवाल (2 लाख रुपए के लिए): इनमें के किसमें से एचजीएच ( मानव ग्रंथि वृद्धि) निकलता है। सही उत्तर: ( सी ) पिट्रकटी ग्लैंड

नौवां सवाल (3 लाख रुपए के लिए): इनमें से किस राज्य की सीमा चित्र में चिह्नित दोनों राज्यों से नहीं लगती है। सही उत्तर: ( डी ) ओडिसा

दसवां सवाल (5 लाख रुपए के लिए): इनमें से दो कार्यकाल तक उपराष्ट्रपति रहने वाले एक मात्र शख्स कौन हैं। सही उत्तर: ( ए ) सर्वपल्ली राधा कृष्णन ( फिफ्टी फिफ्टी लाइफलाइन ली )

ग्यारहवां सवाल (साढ़े 7 लाख रुपए के लिए): इनमें से संगीत का कौन सा रूप पंजाब में ऊंट सवारों से इंस्पायर है। सही उत्तर: ( ए ) टप्पा

बारहवां सवाल ( साढ़े 12 लाख रुपए के लिए): बनावली के प्राचीन स्थल से इनमें से किस संस्कृति के अवशेष नहीं मिले हैं। ( लाइफ लाइन, संकेत सूचक लिया) सही उत्तर: ( डी ) गांधार

तेरहवां सवाल (25 लाख रुपए के लिए):– इनमें से 2024 में दस ओंलिपिंक में भाग लेने वाली पहली महिला कौन है। सही उत्तर: ( सी) नीनो सालुकवाजे ( स्नेहा इसका जवाब नहीं दे पाई। उन्होंने कटिंका होगडू को गैस किया, लेकिन इससे पहले ही गेम से क्विट कर लिया। इस वजह से उन्हें साढ़े 12 लाख रुपए जीतने में कामयाबी मिली।)

स्नेहा जब रो पड़ी तो अमिताभ ने मजाक में नाक पोंछने को कहा। इस पर स्नेहा हंस पड़ी।
स्नेहा जब रो पड़ी तो अमिताभ ने मजाक में नाक पोंछने को कहा। इस पर स्नेहा हंस पड़ी।

जीती रकम से पिता का कर्ज उतारेगी स्नेहा हिसार में काजला गांव की रहने वाली स्नेहा ने कहा कि इस रकम से वह आधे से ज्यादा कर्ज चुका पाएगी। स्नेहा हिसार में फैमिली कोर्ट में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। कुछ माह पहले ही उसकी नौकरी कोर्ट में लगी है। पिता श्रवण कुमार बिश्नोई भी स्नेहा का हौसला बढ़ाने के लिए कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में पहुंचे थे।

कार्यक्रम के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने नौकरी के बारे में पूछा तो स्नेहा ने बताया कि करीब 5 माह पहले ही उसकी नौकरी लगी है। वहीं, स्नेहा के पिता से कहा कि आपकी बेटी इस मंच पर पहुंची है, इसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई।

उन्होंने कहा कि आपकी बेटी बहुत प्रतिभावान है। साथ ही उनके काम के बारे में पूछा तो श्रवण कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने पूछा कि आपने अपने खेत में क्या बोया है। श्रवण ने कहा कि गेहूं और बाजरा बोया है।

अमिताभ बच्चन ने स्नेहा को पानी का गिलास भी दिया।
अमिताभ बच्चन ने स्नेहा को पानी का गिलास भी दिया।

एक महीना पहले कुरुक्षेत्र के लेक्चरर KBC में पहुंचे थे हरियाणा से कुरुक्षेत्र के लेक्चरर जयभगवान शर्मा कौन बनेगा करोड़पति (KBC) कार्यक्रम में पहुंचे थे, मगर वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में फेल हो गए थे। वह सही उत्तर नहीं दे पाए थे। उनके मुकाबले में 9 कंटेस्टेंट थे। जयभगवान को सबसे कम सेकेंड में जवाब देना था। वे बिग बी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए।

अमिताभ बच्चन ने जयभगवान का परिचय 7वें कंटेस्टेंट के रूप में कराया था। अमिताभ ने कार्यक्रम के दौरान कहा था अब मिलते हैं कुरुक्षेत्र के जय भगवान से। बता दें कि जयभगवान शर्मा कुरुक्षेत्र के मॉडल टाउन 7-बी कॉलोनी में रहते हैं। वे इंग्लिश के लेक्चरर हैं।

Other news

Latest Information for You

Barwala Special

Barwala Market

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

RD Computer Center & Library

सरकारी कंप्यूटर कोर्स का एकमात्र संस्थान
Learn More
© 2025 Barwala Market. All rights reserved.