बरवाला में बुजुर्ग से सोने की बाली छीनने वाला गिरफ्तार:पता पूछने के बहाने घर में घुसा, धक्का देकर फरार, CCTV से हुई पहचान

बरवाला से अपराध एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक चोरी व छीनाझपटी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की बाली बरामद की गई है। पूछताछ उपरांत आरोपी को आज (11 अक्टूबर) अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के घर पहुंचा था, उसकी सोने की बाली छीनकर और उसे धक्का देकर फरार हो गया था।

कान की सोने की बाली छीनकर फरार हुआ युवक

मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक उपेंद्र बताया कि शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी वार्ड नं. 9, बरवाला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी 80 वर्षीय माता चन्द्रावल, जो वार्ड नं. 3 बरवाला में अकेली रहती है। 9 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे एक अज्ञात व्यक्ति किसी का पता पूछने के बहाने घर पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर उनकी कान की सोने की बाली छीनकर फरार हो गया।

आरोपी ने बुजुर्ग महिला को दिया धक्का

घटना के दौरान आरोपी ने बुजुर्ग महिला को धक्का भी दिया, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर, तत्परता से जांच शुरू की।

CCTV फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

बरवाला पुलिस ने क्षेत्र में आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान अमित कुमार निवासी वार्ड नं. 19, बरवाला के रूप में की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की बाली बरामद की।

Other news

Latest Information for You

Barwala Special

Barwala Market

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

RD Computer Center & Library

सरकारी कंप्यूटर कोर्स का एकमात्र संस्थान
Learn More
© 2025 Barwala Market. All rights reserved.