उकलाना में रेलवे फाटक पर फंसा ओवरलोड ट्रक:उकलाना में घंटों तक लगा रहा लंबा जाम; ऊंचाई तक भरा था सामान

उकलाना में हिसार–लुधियाना रेलवे मार्ग पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ओवरलोड ट्रक रेलवे फाटक के नीचे लगे लोहे के सुरक्षा गार्ड में फंस गया। यह घटना उकलाना स्थित श्री कृष्ण गौशाला के समीप बने रेलवे फाटक की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक उकलाना की ओर से भुना की दिशा में जा रहा था। ट्रक पर जरूरत से अधिक माल लदा हुआ था, जिससे उसकी ऊंचाई सामान्य सीमा से कहीं अधिक हो गई थी। जैसे ही ट्रक चालक ने रेलवे फाटक को पार करने की कोशिश की, वैसे ही ट्रक फाटक के ऊपर लगे लोहे के सुरक्षा गार्ड से टकरा गया और वहीं बीच में फंस गया।

वाहनों की लगी लंबी कतारें

घटना के चलते फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब एक घंटे तक मार्ग पूरी तरह जाम रहा। मोटरसाइकिल सवारों और छोटे वाहनों को भी निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नियमों की अनदेखी

स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे विभाग ने फाटक के दोनों ओर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए निश्चित ऊंचाई पर लोहे के गार्ड लगाए हुए हैं, ताकि बड़े या ओवरलोड वाहन यहां से न गुजर सकें। इसके बावजूद चालक नियमों की अनदेखी कर बड़े वाहन यहां से निकालने की कोशिश करते हैं, जिससे आए दिन इस तरह की परेशानियां सामने आती रहती हैं।

पुलिसहिसार में टीचर की मौत पर अस्पताल के बाहर हंगामा:आरोपी स्टूडेंट की गिरफ्तारी के लिए धरना, क्लास में रॉड से किया था हमला और रेलवे कर्मियों ने हटवाया ट्रक

सूचना मिलने पर रेलवे कर्मियों और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटवाने की कार्रवाई शुरू की। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को वहां से निकालकर यातायात को सामान्य किया गया। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।

Other news

Latest Information for You

Barwala Special

Barwala Market

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

RD Computer Center & Library

सरकारी कंप्यूटर कोर्स का एकमात्र संस्थान
Learn More
© 2025 Barwala Market. All rights reserved.