खेड़ी जालब में नवविवाहिता ने किया सुसाइड:7 माह पहले हुई थी शादी, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप

खेड़ी जालब गांव में 24 वर्षीय नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड कर लिया । मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवाहिता के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक नवविवाहिता की पहचान मनीषा के रूप में हुई है। मनीषा की शादी 19 फरवरी को खेड़ी जालब निवासी अजय के साथ हुई थी। मनीषा के भाई प्रवीण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शादी के एक माह बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मनीषा को ताने देने लगे थे। वे कहते थे कि मनीषा घर में कुछ नहीं लाई, जबकि बड़ी बहू उनके लिए गहने और गाड़ी लाई थी।

प्रवीण के अनुसार, मनीषा की सास रामरती अक्सर ताना मारती थी कि वह उनके लिए चेन तक नहीं लाई। जेठ रविशु और ससुर अनिल भी बार-बार कहते थे कि उन्होंने अपनी बेटी को दहेज में गाड़ी दी थी, लेकिन मनीषा खाली हाथ आई है। जेठानी पिंकी भी मनीषा को लगातार परेशान करती थीं।

रक्षा बंधन के दिन भी की गई मारपीट

भाई प्रवीण ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन भी मनीषा के साथ झगड़ा और मारपीट हुई थी। मनीषा ने फोन पर यह बात अपने परिवार को बताई थी, जिसके बाद परिजन ससुराल जाकर समझाने गए थे। हालांकि, ससुराल पक्ष के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया और प्रताड़ना जारी रही।

प्रवीण ने बताया कि 16 अक्टूबर को मनीषा के पति अजय का फोन आया कि वे जल्दी खेड़ी जालब पहुंचें। कुछ देर बाद फिर फोन आया कि बरवाला पहुंचो, मनीषा को वहां लाया गया है। इसके बाद उन्हें बताया गया कि मनीषा को हिसार ले जाया गया है। जब प्रवीण हिसार पहुंचे, तो मनीषा एक निजी अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में मिली। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों की शिकायत पर ससुराल वालों पर केस दर्ज

ससुराल पक्ष का कहना था कि मनीषा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, लेकिन मायके पक्ष का आरोप है कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। प्रवीण की शिकायत पर पति अजय, ससुर अनिल, सास रामरती, जेठ रविशु और जेठानी पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ससुराल पक्ष का कहना था कि मनीषा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, लेकिन मायके पक्ष का आरोप है कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। प्रवीण की शिकायत पर पति अजय, ससुर अनिल, सास रामरती, जेठ रविशु और जेठानी पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Other news

Latest Information for You

Barwala Special

Barwala Market

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

Furniture Product

RD Computer Center & Library

सरकारी कंप्यूटर कोर्स का एकमात्र संस्थान
Learn More
© 2025 Barwala Market. All rights reserved.